उत्तर प्रदेशबड़ी खबरब्रेकिंगलखनऊवीडियो
विजय विश्वास बने मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ

शुक्रवार को बौद्ध शोध संस्थान में फेम इंडिया मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें इस सीजन के विनर विश्वास,फर्स्ट रनरअप विनीत यादव और सेकंड रनर अप गुंजन जायसवाल पुरुस्कृत की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानून एवं विधि मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयानन्द सिंह, महंत दिव्यागिरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक और फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने बताया कि मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 के लिए शहर में दो ऑडिशन हुए और सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत की और लाइव कुकिंग के माध्यम से निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतिभागियों को चयनित किया गया। देखिये अलाइव 24 की संवाददाता मनु तिवारी की ये रिपोर्ट