वीडियो
Alive 24 Entertainment : Big Boss में किस…

बिग बॉस के इस सिसन में कुछ नया देखने को मिल रहा हैं ऐसे तो बिग बॉस अपने लड़ाई झगडे के लिए काफी फेमस हैं पर इस साल कटेंस्टेंस में काफी प्यार देखने को मिल रहा हैं और यह प्यार हमें गुरुआर के एपिसोड में आसिम और हिमांशी के बीच देखने को मिला, दरअसल गुरुवार को हिमांशी का जन्मदिन था जिस मौके पर आसिम ने हिमांशी को खास तोहफा देने की कोशिश की. और वह तूफा था एक रोमांटिक किस। हिमांशी के बर्थडे पर आसिम ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। इसके बाद आसिम ने हिमांशी को रोमांटिक किस भी किया। आपको बता दे इससे पहले एक एपिसोड में असीम ने हिमांशी से कहा था कि ‘मैंने तुमसे खूबसूरत लड़की नहीं देखी’. आसिम और हिमांशी के किश का किस्सा किचेन मे हुआ था जिस समय वहा रश्मि देसाई भी मौजूद थी इतना ही नहीं आसिम ने हिमांशी के लिए दिल की शेप वाला पराठा भी बनाया जिसे देख हिमांशी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और हिमांशी में पराठे को कमरे में दिखा दिया गौर है की हिमांशी ने अपनी एंट्री के समय कहा था कि उनकी सगाई हो चुकी है।