
नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफ़े ने ना सिर्फ़ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है बल्कि इससे भारतीय शेयर बाज़ार और मुद्रा में भी गिरावट दर्ज की गई है.
सोमवार शाम उर्जित पटेल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद शेयर मार्केट में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली.
हफ्ते के पहले दिन जब बाज़ार बंद हुआ तो सेंसेक्स में 713.53 अंक गिर कर 34959.72 पर बंद हुआ. यह कुल दो प्रतिशत की गिरावट थी. वहीं निफ्टी भी 205.20 अंक गिरकर 10488.50 पर बंद हुआ.
मंगलवार को भी बाज़ार में गिरावट का दौर जारी है, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट दिख रही है वहीं निफ्टी लगभग 90 अंक नीचे चल रहा है.
बाज़ार और रुपया लुढ़का
उर्जित पटेल के इस्तीफ़े का असर भारतीय मुद्रा पर भी पड़ा है. भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुक़ाबले 1.3 प्रतिशत गिर गया.
उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था, अभी उनके कार्यकाल के 10 महीने बाक़ी थे.
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार को भी गिरावट देखी गई थी. दरअसल इसकी वजह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों को बताया जा रहा था.
कई एग्जिट पोल के नतीजों में सत्ताधारी दल बाजेपी की हार बताई गई थी.
उर्जित पटेल ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले इस्तीफ़ा दिया, साथ ही कुछ महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं.