देशप्रयागराज - अयोध्याबड़ी खबर
कुंभ में दो दिवसीय धर्म संसद में पहुंचे भागवत
RSS के सरसंघ चालक मोहन भागवत और विहिप पदाधिकारियों की बातचीत बाद हो सकती है राम मंदिर तारीख की घोषणा

प्रयागराज : विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में प्रयागराज महाकुंभ में दो दिवसीय विराट धर्म संसद का भी आयोजन होने जा रहा है। विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि धर्म संसद में सरसंघ चालक मोहन भागवत सहित देश-विदेश के संत-धर्माचार्य शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक हस्तियां धर्म संसद में शामिल नहीं होगी। एक फरवरी को राममंदिर से संबंधित प्रस्ताव धर्म संसद में पेश किया जाएगा। राम मंदिर मुद्दे पर संत जो निर्णय लेंगे उसी अनुसार कार्य किया जाएगा |
आपको बता दें कि वहीं अयोध्या में जल्द राम मंदिर निर्माण शुरू कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का समर्थन मिलता दिख रहा है। कुंभ में पहुंचे आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत और विहिप पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद तय माना जा रहा है कि मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।